लखनऊ । लखनऊ के देवपुर पारा में एलडीए की योजना में पांच सौ ईडब्लूएस भवन देने की तैयारी हो रही है। इसके लिए एलडीए में ई-ऑक्शन हुआ और अध्यक्ष रोशन जैकब, उपाध्यक्ष इन्द्रमणि ने लोगों को सर्टिफिकेट वितरित किया।
एलडीए ने ई-ऑक्शन में 240 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्ति बेची है। एलडीए की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को प्राधिकरण भवन में आमंत्रित कर सर्टिफिकेट वितरित किये।
ईडब्लूएस भवन के संबंध में एलडीए की अध्यक्ष रोशन जैकब ने कहा कि भवन पाने वाले लोगों को पन्द्रह दिनों के भीतर ही आवंटन पत्र निर्गत कर दिये जायेंगे। आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने की कार्यवाही को सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत निष्पादित कराया जायेगा।