ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी फाइटर अब बस कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ आनंद की इस एरियर एक्शन फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है.
धड़ाधड़ बिक रही हैं ‘फाइटर’ की टिकटें20 जनवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू चुकी है, जिसके बाद धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. वहीं अब जो एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सामने आए हैं, उससे फैंस की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है.रिलीज से पहने ही दीपिका-ऋतिक की मूवी ने कमा डाले इतने करोड़सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म की 59,336 टिकट्स बिक चुकी हैं. इससे 1.95 करोड़ तक की कमाई हो चुकी है. इतनी टिकटें 6426 शोज के लिए बिकी हैं. वहीं रिलीज से पहले कमाई के इन आंकड़ा को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने वाली है.फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीजहाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. फिल्म की कहानी इंडियन एयरपोर्स के फायइटर पायलट्स पर बेस्ड है, जिसमें ऋतिक एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में दिखेंगे. जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं अनिल कपूर की बात करें तो फाइटर में वह एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के दमदार रोल में दिखेंगे.बता दें कि फिल्म में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका का रोमांस भी देखने को मिलेगा.लाजवाब है फिल्म के गानेंट्रेलर के अलावा फिल्म के दो गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ और ‘शेर खुल गए’ रिलीज किया गया है, जिनमें दीपिका-ऋतिक की शानदार केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिला है. वहीं जोश और जज्बे से भरपूर फिल्म का थीम सॉन्ग ‘हीर आसमानी’ भी जारी किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि देशभक्ति के जुनून से भरपूर ये गाना हमारे देश की सुरक्षा में लगे फाइटर पायलटों को समर्पित किया गया है.