अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत समाज उत्साहित एवं आह्लादित है। इसके साथ ही संत समाज अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की भी मुक्ति चाहता है। श्रीराम मंदिर निर्माण उच्चाधिकार समिति के सदस्य एवं सद्गुरु सदन गोलाघाट के महंत सिया किशोरी शरण महाराज ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत के दौरान उद्घोष किया कि अयोध्या हुई हमारी है, मथुरा काशी बाकी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भव्यता से बने और जितना भी हमारा सहयोग होगा, हम कर रहे हैं और करेंगे। भारत के सभी संतों की भी यही इच्छा है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि हमने अदालतों के माध्यम से संवैधानिक तरीके से अयोध्या लिया है। अब काशी और मथुरा भी लेंगे। वहीं, संत बाल मुकुंद दास ने कहा कि आज राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या ही नहीं पूरे देश-दुनिया का हिन्दू समाज आह्लादित है। बावन मंदिर अयोध्या के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से सब प्रसन्न हैं। रामलला भव्य दिव्य महल में आ रहे हैं। यह सनातन समाज और पूरे हिंदूराष्ट्र की जीत है। आज अयोध्या का कण-कण यहां का बच्चा-बच्चा हर भाई बहन साधु-संत सब पलक पांवड़े बिछाये हैं। पहले लोग अयोध्या आने से परहेज करते थे, आज मोदी और योगी राज में अयोध्याा संवर गयी है। वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी का रामलला को महल तक ले जाने में बहुत बड़ा योगदान है। आज सारा विश्व चाह रहा है कि हम कब अयोध्या पहुंच जायें। पहले अयोध्या उपेक्षित थी, आज यहां की सुगंध पूरा विश्व लेना चाह रहा है। गांव-गांव रामोत्सव मनाया जा रहा है, गंगाा बह रही है जो न नहा पायें वह दुर्भाग्यशाली हैं। हनुमान गढ़ी के संत शिव कुमार दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी नहीं होते तो आज यह दिन हमें अभी देखने को नहीं मिलता। हिंदू समाज आज गर्व की अनुभूति कर रहा है।
Related Posts
महाराणा प्रताप का अपमान किसी भी कीमत पर नहीं होगा बर्दाश्त : जयवीर सिंह
मैनपुरी ।समाजवादी पार्टी (सपा) के रोड शो के बाद सपा के कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर…
बस्ती में मारपीट के बाद युवक की गला रेतकर हत्या
बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव में शुक्रवार की आधी रात कुछ लोगों ने युवक को फोन…
मुख्यमंत्री ने दिल्ली से पिथौरागढ़ हवाई सेवा का किया औपचारिक शुभारंभ
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय पर दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए एलायंस एयर…