अमेठी। किसानों की आय दोगुनी करने व उनकी आय बढ़ाने के लिए शासन की तरफ से किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा। इसके लिए शासन की तरफ से जिले को 210 का लक्ष्य दिया गया है। बिजली की खपत को कम करने और डीजल से खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। सोलर पंप लगवाने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर लगभग 3.33 हजार के करीब किसान पंजीकृत हैं। सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की है। इसके तहत अनुदान पर सोलर पंपों का वितरण किया जाएगा। इच्छुक किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले आओ-पहले पाओ के तहत किसानों को योजना से लाभांवित किया जाएगा। योजना के तहत आनलाइन शुरूआत अभी नहीं हुई है। आनलाइन आवेदन की शुरुआत होते ही किसान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 145797 लाख की जगह खर्च करने होंगे महज 84238 रुपये दो किलोवाट डीसी सर्फेस सोलर पंप की लागत 145797 रुपये है। जिसमें किसान को केंद्र सरकार की तरफ से 43739 रुपये व राज्य की तरफ से 43739 रुपये दिया जाएगा। वहीं किसान को इसके लिए 84238 रुपये खर्च करना होगा। वहीं तीन एचपी डीसी सबमर्सिबल की लागत 190523 रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 57157 व राज्य की तरफ से 57257 रुपये दिया जाएगा। जिसमें किसान 114314 रुपये देना होगा। इसी प्रकार पांच एचपी एसी समर्सिबल, 7.5 एचपी एसी समर्सिबल, दस एचपी एसी समर्सिबल की कीमत पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा।
Related Posts
सत्ता के सरपरस्त माफिया और गुंडों का हुआ राम राम सत्य : मुख्यमंत्री योगी
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भोला सिंह के समर्थन में…
बदरीनाथ धाम की यात्रा के साथ ही कर सकते हैं पांचों बद्री धामों के भी दर्शन
गोपेश्वर । यदि आप स्कूलों में पड़ने वाले ग्रीष्म कालीन अवकाश के दिनों में बदरीनाथ धाम की यात्रा का मन…
मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
मुरादाबाद। न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में…