देहरादून )। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर संगठन के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। किसानों ने मंत्री को बताया कि निरंजनपुर मंडी के आढ़तियों ने किसानों से 1.78 करोड़ के सेब खरीदकर कई सालों से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव मंडी को एक माह के भीतर शेष भुगतान करने के निर्देश दिए।कृषि मंत्री ने कहा कि अभी तक 24 किसानों का 22 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 210 किसानों का भुगतान बकाया है, जो शीघ्र ही उन्हें दिए जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से कहा गया है कि भुगतान राशि पर सवा छह प्रतिशत मंडी शुक्ल या अन्य शुल्क लिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सचिव कृषि को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
Related Posts
मुरादाबाद नगर निगम ने चलाया टैक्स वसूली अभियान, 28.32 लाख रुपये वसूले
मुरादाबाद । मुरादाबाद नगर निगम प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को बकाया टैक्स वसूली को लेकर चलाये जा रहे अभियान…
सैम पित्रोदा के बयान के लिए जनता से माफी मांगे कांग्रेस : आदित्यनाथ
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सैम पित्रोदा कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं। वे कांग्रेस की बांटो और…
राष्ट्रपति एक मई को करेंगी रामलला के दर्शन
अयोध्या ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगी।इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का दर्शन…