गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीच शुरू हो गया। कहीं-कहीं पर मतदाताओं में मतदान करने के लिये उत्साह दिखाई दे रहा है तो कहीं बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी कम है।
पहले दो घंटे यानी सुबह 09 बजे तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत: 10.67 प्रतिशत रहा। जिसमें लोनी 12.8 मुरादनगर विधानसभा में 11.87 प्रतिशत, साहिबाबाद में 8.25 प्रतिशत,गाजियाबाद में 9.74प्रतिशत,धौलाना में 13.78 प्रतिशत हुआ। निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।
प्रतापविहार में के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बूथों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सुबह सात बजे से ही लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से निकले। गोल्डन पब्लिक स्कूल प्रताप विहार व सिद्धार्थ विहार में मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी।
गाजियाबाद के लोनी के प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े हैं। अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र पर अर्थला में रहने वाले 103 साल के बदन सिंह मलिक ने कैलाशवती स्कूल पर मतदान किया। लोनी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता नजरा (100) वोट डालने के लिए पहुंची।