-पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरोध में किसान कर रहे थे आंदोलन, आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद किसान संतोष पटेल से मिला। जेल में बंद किसान की व्यथा सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी मांगों को जायज करार देते हुए उनके साथ खड़े रहने व हर लड़ाई लड़ने में साथ देने के लिए आश्वस्त किया। कारागार से बाहर निकलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में बिना मुआवजा के किसानों की जमीन छीन कर सरकार हमारे किसान भाइयों के परिवार का मंगलसूत्र उजाड़ने का कार्य कर रही है। पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरोध में आंदोलन करने वाले पीड़ित किसानों को शासन के दबाव में जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि पिंडरा में दो माह से प्रस्तावित आवासीय परियोजना काशी द्वार योजना रद्द करने की मांग को लेकर किसान अनवरत धरने पर बैठे रहे। फूलपुर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में रविवार रात किसान संतोष पटेल को गिरफ्तार कर धारा 151 में जेल भेज दिया। उग्र विरोध करने वाली आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने एक अन्य आंदोलन करने वाले बुर्जुग किसान गिरधारी पटेल को हिरासत में लेने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।