विद्रोही आनन्द, संवाददाता
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नाका गुरुद्वारा से खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे, जिनके पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित गुरू ग्रन्थ साहिब को ज्ञानी लखविंदर सिंह चांवर कर रहे थे। यह प्रभात फेरी गुरूद्वारा साहिब से नाका चौराहा, डी0 ए0 वी0 कालेज रोड, मोती नगर चौराहा, आर्या नगर होती हुई वापस गुरूद्वारा साहिब पहुॅची। इस प्रभात फेरी में गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज बांस मंडी, श्री गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की बच्चियों एवं खालसा इण्टर कालेज के बच्चों ने बैण्ड बाजों के साथ भाग लिया।
आपको बता दें कि लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरु नानक देव , नाका हिण्डोला के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) दिनांक 13.04.2024 दिन शनिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरु नानक देव, नाका हिण्डोला,लखनऊ में बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।