लखीमपुर खीरी, । पुलिस अभिरक्षा में अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ मोर्चाबंदी करते हुए मितौली मैगलगंज मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आशाराम की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। हाईवे जाम होने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए हैं।मितौली थाना क्षेत्र के गांव पकरिया निवासी आशाराम (50) को पुलिस ने शुक्रवार को एक छह वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पिटाई ना करने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये लिए। लेकिन थाना में लाकर आसाराम की जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। आसाराम के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। न्याय और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को मितौली मैगलगंज हाईवे को जाम कर दिया। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही थी।मितौली थानाध्यक्ष ने बताया कि आसाराम को कुछ दिन पूर्व 06 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिरासत में लिया था। उसका पेट खराब होने पर सीएचसी मितौली में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे आशाराम की मौत हो गई थी।
Related Posts
अखिलेश यादव का दावा- BJP अपनों से ही हारेगी…
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पीडीए (पिछड़ा, दलित व…
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पूरा किया एस्सार की ऑपरेशनल महान-सिपत ट्रांसमिशन संपत्तियों का अधिग्रहण
अहमदाबाद । अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने एस्सार ट्रांस्को लिमिटेड में 1,900 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर 100…
गैराज में लगी आग की चपेट में आईं कारों में हुए धमाके, दमकल ने पाया काबू
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को अचानक आग लग गई।…