बलिया । लोकसभा चुनाव में बलिया शायद पहला ऐसा जिला होगा, जहां चुनाव के दिन सभी पोलिंग पार्टियां और अधिकारी डिजिटली जुड़ेंगे। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एक मोबाइल एप विकसित करवा रहे हैं।
जिले में एक जून को 1396 मतदान केंद्रों के 2606 मतदेय स्थलों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। बलिया के तीन विधानसभा क्षेत्र, सलेमपुर के तीन और घोसी लोकसभा सीट के एक विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों की भारी भरकम व्यवस्था को संभालने के लिए सरकारी मशीनरी को न सिर्फ कागजी माथापच्ची करनी पड़ती है, बल्कि मतदान केंद्रों तक त्वरित पहुंचने के लिए काफी पसीना भी बहाना पड़ता है। ढाई हजार से अधिक मतदेय स्थलों पर कहीं तकनीकी खराबी तो कहीं कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति आने पर पुराने ढर्रे से होने वाली दिक्कतों को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने भांप लिया है। उनकी पहल सफल रही तो इस बार डिजिटल तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी एक एप विकसित करवा रहे हैं। जिसके जरिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ लेवल के कर्मचारियों से एक क्लिक पर सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे।
सीडीओ ओजस्वी राज ने बताया कि नए चुनाव एप में सभी बूथों पर तैनात पोलिंग अफसरों और चुनाव मैकेनिज्म में लगे अधिकारियों के नम्बर रहेंगे। कोई अपरिहार्य परिस्थिति आने पर पहले जैसे कागज निकालकर संबंधित के संपर्क नम्बर नहीं ढूंढने होंगे। एप को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि सीधे उसी के जरिए अधिकारी पीठासीन अधिकारी को काल कर सकेंगे। इससे कम समय में किसी भी बूथ की समस्या को हल किया जा सकेगा।