विद्रोही आनन्द, संवाददाता
लखनऊ : संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित पद्मविभूषण पं बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ और प्रदेश में बच्चों और युवाओ को कथक का प्रशिक्षण प्रदान करता है । कथक नृत्य को और अधिक विस्तार देने के लिए बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ के द्वारा प्रदेश में अलग – अलग स्कूलों में कथक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत लखनऊ से राष्ट्रीय स्तर पर रतन सिस्टर के नाम से पहचान बना चुकी मीशा रतन ने कानपुर में 150 बच्चों को कथक का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के बाद बीस बच्चों ने प्रस्तुति दी। बच्चों ने मीशा रतन से तिहाई, कवित्त, टुकड़े आदि की कथक में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। कार्यशाला समापन पर प्रमाण पत्र पाकर बच्चे बहुत खुश थे उनकी इच्छा है की ऐसे हमें और भी सीखने को मिलता रहे।बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित कथक कार्यशाला प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित हो रही है।