कानपुर । गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के दौरान नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए अभ्युदय योजना के तहत 28 जून तक आवेदन मांगा गया है। यह जानकारी रविवार को कानपुर नगर जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कानपुर नगर में यू.पी.एस.सी., यू.पी.पी.एस.सी., आई.आई.टी.,जे.ई.ई., नीट, एन.डी.ए., सी.डी.एस. की निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है।
इस योजना के तहत यू.पी.एस.सी.यू.पी.पी.एस.सी.,एन.डी.ए.,सी.डी.एस. की कक्षाओं का संचालन वी.एस.एस.डी महाविद्यालय नवाबगंज कानपुर नगर एवं बिल्हौर इंटर कॉलेज, बिल्हौर तथा जे.ई.ई. एवं नीट की कक्षाएं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कल्याणपुर कानपुर नगर में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र एवं छात्राएं संचालित केंद्रों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नं०-23 विकास भवन गीता नगर क्रासिंग कानपुर नगर से 28 जून तक आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते है।