देहरादून । मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से रविवार को बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले ‘भंडारा कार्यक्रम’ के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊखीमठ से केदारनाथ धाम तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा में अनेक भक्तगण शामिल होते हैं, उनके लिए आयोजित किया जा रहा यह भंडारा सराहनीय कदम है। समस्त सेवादारों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने के लिए मुख्य सेवक 5 से 10 मई तक मुख्य पड़ावों पर यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था करेंगे। 10 मई को अक्षय तृतीया पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। इसी के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा।
कपाट खुलने से पहले पांच मई को बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। यात्रा गुप्तकाशी से फाटा होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी पांच से दस मई तक मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम चलेगा। उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में भंडारे की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।