मुरादाबाद । मुरादाबाद में 54 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन संपन्न होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी पहली पाली के परीक्षार्थी सुबह तड़के से ही पहुंचने शुरू हो गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड चेक करने व सर्च के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सात-सात पुलिसकर्मी तैनात हैं।मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल 54 परीक्षा केदो पर संपन्न हो गई थी। आज दूसरे दिन रविवार को भी 54 परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। प्रत्येक पाली में 25176 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।एसएसपी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा में होगी। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और चार सिपाही तैनात हैं। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा हैं। सभी एग्जाम सेंटर के आस पास की फोटो कॉपी की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हैं। दोनों दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी टीमों के साथ सभी सेंटरों का निरीक्षण कर रही हैं।
Related Posts
अखिलेश यादव आज मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में सभा को करेंगे संबोधित
बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर दो…
वाराणसी में अचानक मौसम ने तेवर बदला,हवाओं के साथ बारिश से सिहरन
वाराणसी । वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में मंगलवार अपरान्ह अचानक फिर मौसम का तेवर बदल गया। गरज-चमक के साथ…
हरिद्वार में गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी
हरिद्वार । गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। देश के कई राज्यों…