विद्रोही आनन्द, संवाददाता
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अशर्फाबाद स्थित यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इन्टर कॉलेज की कक्षा 8 की दो छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है। वहीं प्रधानाचार्य डॉ कुसुम लता राय द्वारा परीक्षा में सफल छात्राओं को मानसी चौरसिया एवं शिल्पी को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष परीक्षा की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षाएं लेने वाली शिक्षिकाओं की समिति को बधाई देते हुए इस वर्ष अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं को सफलता हेतु प्रेरित किया गया ।