देहरादून । ‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’ पर आए टेंग्नौपाल-मणिपुर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आप किसी भी क्षेत्र को चुनते हैं उस क्षेत्र के शीर्ष पद पर पहुंचने का अपना लक्ष्य बनाएं।‘‘ऑपरेशन सद्भावना परियोजना’’ के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता यात्रा में टेंग्नौपाल, मणिपुर के 20 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए असम राइफल्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की समृद्ध संस्कृति से मैं भली-भांति परिचित हूं,मैंने अपने सैन्य सेवाओं के 10 वर्ष पूर्वोत्तर में गुजारे हैं। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि जीवन में क्या बनना है? इसके लिए सपने देखना जरूरी है, लेकिन सपने जागकर देखें। हमेशा अपना लक्ष्य ऊंचा रखिए।राज्यपाल ने कहा कि आज के नए भारत में आप के लिए अवसरों की भरमार है। 2047 के विकसित भारत संकल्प के तहत अपना देश समृद्ध, आत्मनिर्भर और सर्वश्रेष्ठ बने इसके लिए प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका है। विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते हुए आज देश में रोडवे, रेलवे, एयरवे आधारभूत ढ़ांचे के विकास में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है।राज्यपाल ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक यात्रा के दौरान जो कई चीजें सीखने को मिली होंगी वह आगे आपके भविष्य में अवश्य काम आएंगी। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की।3 असम राइफल्स के सौजन्य से आए ये छात्र-छात्राएं देहरादून सहित देश के अन्य हिस्सों में स्थित विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। इस यात्रा में 3 असम राइफल्स के टीम लीडर मेजर सुशील कुमार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related Posts
वाराणसी जंक्शन से पहली बार किया गया लांग हॉल ट्रेन का संचालन
वाराणसी । उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। मण्डल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन (कैंट) से…
घोसी से सपा के राजीव राय बने पहली बार सांसद
-घोसी लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की बड़ी जीत, एनडीए प्रत्याशी को 162943 वोटों से हराया मऊ। जिले…
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन 1 मई से करेगी बेमियादी हड़ताल
मुरादाबाद । नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन से संबद्ध उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी 1 मई से हड़ताल करेंगे।…