लखनऊ । नई दिल्ली में किसान नेता चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर लखनऊ में हजरतगंज स्थित राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलायी। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता हाथों में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यालय के बाहर निकले और लोगों में भी मिठाई बांटी।राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माला पहना कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता जयंत चौधरी को बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल दुबे ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बातों को रखा।प्रवक्ता अनिल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है, ये हम सभी के गौरवान्वित होने का पल है। यह एक ऐतिहासिक पल है। यह ‘भारत रत्न’ का सम्मान भारत के खेत-खलिहानों, मजदूर किसानों को मिला है।प्रदेश कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रवक्ता अनिल दुबे की भावनाओं पर सहमति जताते हुए अपनी बातों को भी रखा। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए किसानों, मजदूरों, खेतीहर का सच्चा सिपाही बताया और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये।बता दें कि नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न सम्मान समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी उपस्थित रहे। जयंत चौधरी ने मरणोपरांत चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न सम्मान को प्राप्त किया। जयंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ जोड़कर कर अभिवादन किया।
Related Posts
मेरठ में रजवाहे में कार गिरने से दो की मौत, मुजफ्फरनगर में दुर्घटना में दो मरे
मेरठ । जानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर…
यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इन्टर कॉलेज की दो छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की
विद्रोही आनन्द, संवाददाता लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अशर्फाबाद स्थित यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इन्टर कॉलेज की कक्षा 8 की दो…
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग में हुआ होली मिलन समारोह
विद्रोही आनन्द, संवाददाता लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग में होली मिलन समारोह का आयोजन…