लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित हॉस्पिटल ब्लॉक में बुधवार को 30 बेड के इमरजेंसी आईसीयू की शुरूआत हो गई है। बुधवार को इसमें मरीजों की भर्ती भी होने लगी है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी आईसीयू शुरू होने से गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा।
लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इमरजेंसी आईसीयू का पूर्णतया संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इसमें आधुनिक सुविधाओं सहित अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं। किडनी की गंभीर बिमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए खास व्यवस्था की गई है। जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी डायलिसिस भी की जा सकेगी। डायलिसिस के लिए 6 बेड भी आरक्षित किये गये हैं। इस अवसर पर लोहिया संस्थान के प्रवक्ता प्रो.एपी जैन, एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पीके दास, डॉ. सुजीत राय, डॉ. शरीफ आलम, डॉ. संदीप यादव शामिल रहे।
लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 30 बेड का इमरजेंसी आईसीयू शुरू…
