जौनपुर । लोकसभा चुनाव जौनपुर व मछली शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को दोपहर में जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा कांग्रेस और बसपा के नेता घबराए हुए हैं। वर्ष 2014 में मोदी की हवा चल रही थी 2019 में आंधी चली तो 2024 में तूफान चल रहा है। लोकसभा जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व मछलीशहर प्रत्याशी भोलानाथ सरोज (बीपी सरोज) के समर्थन में जनसभा करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर सपा, कांग्रेस और बसपा पार्टियां रहीं।
उन्होंने कहा कि हर बूथ से 370 वोट अधिक डलवाने का काम हो। 2024 में जौनपुर व मछली शहर दोनों भाजपा की सीट जिताने की जिम्मेदारी उठाओ। पीडीए (परिवार डेवलपमेंट अथारिटी) ने अभी तक परिवार के पांच सदस्यों को छोड़कर किसी यादव को प्रत्याशी नहीं बनाया है। यूं तो पीडीए का मतलब पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्य होता है लेकिन सपा में कुछ अलग ही है। परिवार भर चुनाव लड़ते हैं।
इस अवसर पर जिला कारागार राज्य मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद दिनेश लाल यादव ,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक रमेश मिश्रा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह आज उपस्थित रहे।