मुरादाबाद । हरियाणावीं डांसर सपना चौधरी के खिलाफ चल रहे परिवाद में शुक्रवार को न्यायालय ने सिविल लाइन थाना से रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले की 20 मई को सुनवाई होगी। जून 2019 को सपना चौधरी मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में आई थी। उस दौरान हंगामे के बाद लाठीचार्ज हुआ था।
मुरादाबाद निवासी रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कोर्ट में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ परिवाद दायर कराया था। इसमें उन्होंने बताया था कि रेलवे स्टेडियम में 11 जून 2019 को हरियाणावीं डांसर सपना चौधरी एक कार्यक्रम में आई थीं।
कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की थी। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामला एसीजेएम द्वितीय की अदालत में विचाराधीन है।