बलिया । अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गया है। 22 जनवरी को दीपावली जैसे माहौल होने का अंदेशा है। जिसे लेकर मिट्टी के दीयों की जबरदस्त बिक्री होने वाली है।
भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन 22 जनवरी को जैसे ही होगा, लोग घरों को दीयों की रोशनी से जगमग करेंगे। इसका अंदाजा कुम्हारों और मिट्टी के दीये बेचने वाले दुकानदारों को भी है। शायद यही वजह है कि टाउन हॉल रोड के रहने वाले कुंजय कुमार भी पूरी तैयारी में हैं। कुंजय कुमार टाउन हॉल के पास ही चौक में मिट्टी के दीये बेचते हैं। अभी औसतन रोज एक हजार मिट्टी के दीये बेचेते हैं।
उन्होंने बताया कि हमें मालूम है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 को यहां भी लोग दीपावली मनाएंगे। अभी से लोग मिट्टी के दीये खरीदने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर हमने चुनार व आजमगढ़ से दीये मंगाए हैं।