IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवा चुकी है. अब सीरीज़ ड्रॉ के लिए टीम इंडिया किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होगी. ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक सख्स फैसला ले सकते हैं. टीम इंडिया 2024 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. ऐसे में रोहित शर्मा को मजबूरन कड़े फैसले लेने ही पड़ सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं. सबसे पहला बदलाव तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में हो सकता है, जिन्होंन सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के ज़रिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था. कृष्णा को मुकेश कुमार पर तरजीह देकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. डेब्यू मैने प्रसिद्ध कृष्णा मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट चटका सके थे और उन्होंने 4.70 की इकॉनमी से रन खर्चे थे.