नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब्बास को पुलिस सुरक्षा के बीच आज शाम ही कासगंज से गाजीपुर ले जाया जाएगा, क्योंकि कल फातिहा पढ़ा जाना है।
अब्बास आजकल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद है। उसके पिता मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन किया गया था। अब्बास अपने घर वालों से 11 और 12 अप्रैल को मुलाकात कर पायेगा। हालांकि, उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल आना होगा। इस दौरान अब्बास मीडिया से कोई बात नहीं करेगा।