कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में देरी पर अधिकारियों को लगाई फटकार

देहरादून । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में देरी पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाएं ससमय किसानों तक पहुंचे, ताकि प्रदेश में बागवानों को कोई दिक्कत न हो।

शुक्रवार को एक बैठक के दौरान कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बागवानी में छिड़काव के उपयोग में आने वाली कीटनाशक दवाओं का जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक भी किसानों तक नहीं पहुंचने पर अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दिसम्बर मध्य तक इन कीटनाशक दवाओं को किसानों तक पहुंचना था। मंत्री ने इसे गहन लापरवाही मानते हुए उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह को इस प्रकरण में जिम्मेदार और विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण तलब करने और उनके तीन दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिये।मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि भविष्य में कैलेंडर के अनुरूप बागवानों को समय पर उपकरण, बीज वितरण के लिए पेस्टीसाइज उपलब्ध हो। इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही बरतने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *