खड्ड और नदियों के खनन में 100 करोड़ के घोटाले का अनुमान : सुखविंदर सिंह सुक्खू

हमीरपुर । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने  सोमवार को सुजानपुर में पहुंचने पर बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है।  मुख्यमंत्री सुक्खु ने कहा कि 14 महीने पहले जब सरकार बनी थी तब भी सुजानपुर होली उत्सव में आए थे। मुख्यमंत्री सुक्खु ने कहा कि कभी भी सुजानपुर के बागी विधायक  ने विधानसभा क्षेत्र में आने के लिए न्योता नही दिया। 

उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मेरा अपना है और जो भी जनता ने मांग रखी है उसे हमेशा पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायक द्वारा हर विकास कार्य और मांग को पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर के बागी विधायक केवल मात्र ट्रांसफर को लेकर ही मेरे साथ मुलाकात करते थे और उनके कहने पर ही सभी अफसर लगाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक अपने क्षेत्र में क्रशर लगाने के लिए मुझे बार-बार मिला हो लेकिन जब सरकार के द्वारा फैसला दिया गया कि व्यास नदी के किनारे सभी क्रशर को बंद किया जाएगा । तब यह सभी बागी विधायक सरकार के खिलाफ हो गये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खड्ड और नदियों के खनन में करीब 100 करोड़ से अधिक के घोटाले का अनुमान है जिसे जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि बाकी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विधायक नहीं बचा है। इसलिए वे अब जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वहीं सुजानपुर के भी विधायक के तौर पर काम कर रहे हैं। इसलिए विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।

विपक्ष के सरकार गिरने के बयान बयानों पर पलट वार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार अभी बहुमत में है और वर्तमान में 62 में से 34 विधायक कांग्रेस के हैं और 25 विपक्ष के हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 6 उपचुनाव के अलावा जल्द ही तीन अन्य सीटों पर भी फैसला आ जाएगा और  9 जगह उपचुनाव होंगे तो आप निश्चिंत रहिए हमारी सरकार भी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सरकार है और गांव के गरीब किसानो की सरकार है, महिलाओं के सम्मान की सरकार है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है और पैसे पर खरीदने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान नहीं करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के बारे में फीडबैक ली और चुनावों में कांग्रेस की पक्ष में प्रचार करने के लिए डटकर काम करने के लिए भी आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *