नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जारी धरना खत्म

गोपेश्वर । चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नौली-धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर विनायकधार में 34 दिनों से चल रहे जनप्रतिनिधियों के धरने को गुरुवार को राज्य सभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद समाप्त करवा दिया है।राज्य सभा सांसद ने कहा नौली-धोतीधार मोटर का शासनादेश दो दिनों के भीतर हो जाएगा। सड़कों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता थी और रहेगी। उन्होंने कहा कुछ लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, जिसके कारण सड़कों का निर्माण कार्य जल्द नहीं हो पा रहा है। सरकार पक्ष-विपक्ष नही देखती है। हमारी सरकार का उद्देश्य है प्रत्येक क्षेत्र का विकास हो।प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा 34 दिनों तक जो अनवरत धरना चला, इसमें विकासखंड पोखरी के प्रत्येक नागरिक और जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। उन्होंने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया और सड़क की घोषणा के लिए आभार जताया।इस अवसर पर निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, धीरेंद्र राणा, विक्रम सिंह बासकंडी, संजय रमोला, प्रेम सिंह, इन्द्रेश राणा, सतेन्द्र सिंह, मयंक पंत, चन्द्रमोहन, राधा रानी रावत, पुष्पा चैधरी, ममता भट्ट, देवेन्द्र लाल, नवीन राणा, प्रदीप बत्र्वाल, ललित मिश्रा, वीरेंद्र पाल भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *