कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के विधायकों का आगामी 10 फरवरी को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया है। दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को फोन करके यह दौरा फिलहाल टालने को कहा गया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। बंगाल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के भाजपा नेताओं से फिलहाल अयोध्या नहीं जाने को कहा है, क्योंकि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारी संख्या में लोग अयोध्या मंदिर में उमड़ रहे हैं। रोज ही करीब तीन से चार लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी समूह में रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं और फरवरी महीने में ही अधिकतर संस्थानों का सामूहिक दर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के भाजपा नेताओं को फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जाने की अपील की थी।
Related Posts
कांग्रेस छोड़ किरण चौधरी भाजपा में हुईं शामिल
नई दिल्ली । हरियाणा से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने बुधवार को…
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई से गिरफ्तार कराने की…
चुनावी दृष्टि से भाजपा सभी मोर्चों को मैदान में उतारेगी : आदित्य कोठारी
देहरादून । भाजपा महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी का कहना है कि भाजपा 2024 के चुनाव में जीत के…