कोलकाता । महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है पश्चिम बंगाल में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है जो देश के कई राज्यों से ज्यादा है। समुद्र तट के करीब होने की वजह से अमूमन पश्चिम बंगाल में सर्दी और गर्मी दोनों कम पड़ती है लेकिन इस बार मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को मौसम विभाग की ओर में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद और मालदा के इलाके में तापमान 32 से 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी लग रही है।
Related Posts
छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी उपलब्धि, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिला ‘स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेट’
रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद राज्य को लगातार पुरुस्कार मिल रहे हैं। हाल ही में…
मप्रः इंदौर नगर निगम के करोड़ों के घोटाला मामले में चार अफसर सस्पेंड
भगवंत मान ने कहा- PM मोदी के LPG सिलेंडर के दाम में कटौती जैसे ‘लॉलीपॉप’ के बहकावे में न आएं’
संगरूर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को लोगों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एलपीजी सिलेंडर की…