दार्जिलिंग । खराब मौसम के कारण अमित शाह दार्जिलिंग की चुनावी सभा में शामिल नहीं हो सके। इस पर दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट ने मंच से शाह का संदेश अपना फोन माइक के सामने रख कर लोगों तक पहुंचाया।
अमित शाह शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंच गए थे। रात में वह सिलीगुड़ी के होटल में रुके थे। उनका रविवार सुबह बागडोगरा से हेलीकॉप्टर के जरिये दार्जिलिंग पहुंचने का कार्यक्रम था। उन्हें दार्जिलिंग के गोरखा मैदान में सुबह 11 बजे दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में सभा को संबोधित करना था। इस बीच, खराब मौसम होने के कारण अमित शाह बागडोगरा में फंस गए। इसी कारण अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। इसके बाद अमित शाह ने मोबाइल से दार्जिलिंग की जनता तक अपना संदेश रखा।