भाजपा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस शासित कर्नाटक में मुस्लिमों को ओबीसी के आरक्षण के संदर्भ में मौर्य ने कहा कि कांग्रेस धर्म, जाति आधारित वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।

बेबी रानी मौर्य ने भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस देश की जनता को यह लिखित में यह बताये कि आईएनडीआईए धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण क्यों खत्म किया? इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को लेकर धर्म आधारित वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।

मौर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं किया है लेकिन विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेता एसी, एसटी, ओबीसी के हक का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डॉ. अंबेडकर के सपनों को आज पूरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *