सिरसा )। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा सरकार में केंद्र से लेकर प्रदेश तक अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। भाजपा शासन में एक नए युग की शुरूआत हुई है, जिसमें नारी समाज को पहले से कहीं अधिक सशक्तता व बेहतर अवसर प्रदान किए गए हैंं। वे रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सेल्फ हेल्थ ग्रुप नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग ने की।सांसद दुग्गल ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें भाजपा की कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आज पूरा देश विकास के क्रम में अभूतपूर्व शिखर तक पहुंचा हुआ है जिसमें सभी वर्गों का कल्याण निहित है। इस दौरान उन्होंने संत रविदास जयंती की भी सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान ही अनेक महिलाओं ने विभिन्न राजनीतिक दलों को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद दुग्गल ने उन्हें भाजपा की पट्टिकाएं पहनाकर उनका पार्टी में अभिनंदन करते हुए उन्हें उचित मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि अमृतकाल में यह अधिनियम भारतीय राजनीति की दशा व दिशा को बदलने वाला महत्वपूर्ण अधिनियम है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने न केवल महिलाओं को राजनीतिक स्तर पर उचित भागेदारी दी है बल्कि उन्हेें आत्मनिर्भर बनने में भी यथोचित मंच दिया है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति की मजबूती से ही देश की मजबूती संभव है और भाजपा सरकार ने इस कार्य को बखूबी किया है। एक महिला दो घरों को मजबूती देती है। उन्होंने गौरव महसूस करते हुए कहा कि सेल्फ हेल्प गु्रप द्वारा तैयार उत्पादों को मुख्यमंत्री आवास व कार्यालय पर भी प्रयोग किया जा रहा है।
Related Posts
चीनी अंतरिक्ष यान चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरा
बीजिंग। चीन का एक अंतरिक्ष यान मिट्टी और चट्टान के नमूने एकत्रित करने के लिए रविवार को चंद्रमा के एक…
एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय के मां दंतेश्वरी जगदलपुर एयरपोर्ट में आज शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने…
कोलकाता में टुकड़ों में मिली थी जिस महिला की लाश, पुलिस ने उसके परिवार को ढूंढ निकाला
कोलकाता । महानगर कोलकाता के वाटगंज थाना इलाके में एक बोरे में भरकर रखी गई महिला का शव कई टुकड़ों…