भीषण ठंड के बीच मंत्री और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मंदिर परिसर में की साफ सफाई

हमीरपुर । योगी सरकार के श्राम, सेवायोजन राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंथ ने गुरुवार को यहां भीषण सर्दी के बीच एतिहासिक पतालेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रांगण में झाड़ू लगाई। उनके साथ प्रशासन के अधिकारियों ने झाड़ुू लगाते हुए साफ-सफाई की।

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आज चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में झाडू लगाई। हमीरपुर शहर के यमुना नदी किनारे स्थित एतिहासिक पतालेश्वर मंदिर में मंत्री ने पहले भगवान भोले नाथ के दर्शन किए फिर प्रांगण में गंदगी को झाड़ू से साफ किया। मंत्री के साथ एडीएम न्यायिक नगेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, सभासद सुशीला सिंह प्रतिनिधि बउवा ठाकुर, भाजपा की नीलम बाजपेई, नगर अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीरतन साहू व तमाम कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर के परिसर की सफाई की।

सभासद ने मंत्री से की पतालेश्वर धाम के सुन्दरीकरण कराने की मांग

हमीरपुर शहर के पठकाना मुहाल वार्ड-21 की सभासद सुशीला सिंह ने पतालेश्वर धाम मंदिर में सुन्दरीकरण कराने के लिए मंत्री को ज्ञापन दिया है। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है जहां इन्टरलाकिंग न होने के कारण बारिश के मौसम में जलभराव होता है। मंदिर भी जीर्ण-शीर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *