देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए निर्णायक बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि शासकीय आवास पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भेंट कर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की अजेय बढ़त पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए निर्णायक बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा आगे
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा 2,08,813 वोटों से आगे हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी 1,30,123 वोटों से आगे, हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 94,543 वोट तो नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट 3,16,218 वोट से आगे हैं। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह भी 2,01,462 वोट से आगे हैं।