मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद जिले को 270 करोड़ की विकास कार्यों की दी सौगात

फरीदाबाद । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को वर्चुअली जिले की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सात का उद्घाटन व आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। बुधवार को सेक्टर-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद प्रशासक गरिमा मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद सहित हरियाणा को 2034 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धनराशि के विकास परियोजनाओं में 270 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विकास परियोजनाएं रही हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला की 270 करोड़ रुपये की धनराशि की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें बङखल झील पर 2092 लाख, वेन्टो नाइटट्रीटमेंट प्लांट पर 190 लाख, मल्टीग्रेटिड पार्किंग पर 1673, बराही तालाब का नवीनीकरण पर 1059 लाख, माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव पर 485 लाख, आरएमसी रोङ गुरुग्राम कैनाल पर 1100 लाख और 66 केवी सबस्टेशन सेक्टर-37 पर 1650 लाख की धनराशी खर्च कर पूरा किया गया है। वहीं शिलान्यास परियोजनाओं में एफएमडीए के 51 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि के तीन रैनीवैल, 2750 लाख रूपये की धनराशी के सूरजकुण्ड और 1320 लाख रूपये की धनराशी के ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक-एक 66 केवी सबस्टेशन, 1700 लाख रूपये की धनराशी का राजकीय महाविद्यालय खेङी गुजरान में 500 सीटों का ऑडिटोरियम तथा टीचिंग ब्लाक का निर्माण, 1600 लाख रूपये की धनराशी का बल्लबगढ-तिगांव- मंझावली रोङ, 2280 लाख रुपये की धनराशी से सेक्टर-16 में व्यवसायिक कम्लैक्स और 504 लाख रूपये की धनराशी से फतेहपुर चंदीला गांव फरीदाबाद ओल्ड में चौपाल रोङ, हाई मास्क लाइटिंग और गार्डनिंग के कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *