अहमदाबाद । अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास क्षेत्र में साफ सफाई के साथ मंदिरों को सुसज्जित किया जा रहा है। गुजरात में भी राज्य के सभी छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को मकर संक्रांति की सुबह गांधीनगर के पास धोलेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक सफाई कर इस राज्यव्यापी अभियान में सहभागी हुए।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने धोलेश्वर महादेव मंदिर में की सफाई
