नई दिल्ली: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से कहा है कि वे 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुस्लिम विरोधी बताया. प्रमुख ने कहा कि बीजेपी हमारे धर्म की दुश्मन है. एक रैली को संबोधित करते हुए अजमल ने कहा, “मुसलमान 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ट्रेन से यात्रा करने से बचें.” अजमल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती’ गिरिराज सिंह ने कहा, ”बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती. हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं.” सिंह ने कहा कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है और वह प्रार्थना में भी भाग लेंगे. सिंह आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं और बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है. 22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया है. उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण दिया.
Related Posts
प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दोपहर में मध्यप्रदेश के एक दिवसीय पर प्रवास पर झाबुआ पहुंचे हैं। यहां…
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर दबाव
नई दिल्ली ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ…
सरकार ने अरहर, चना और काबुली चना पर 30 सितंबर तक स्टॉक सीमा किया लागू
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दालों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने और जमाखोरी रोकने के लिए संग्रहण की अधिकतम…