जयपुर । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार दोपहर राजस्थान में प्रवेश कर गई। यात्रा ने रतलाम (मध्य प्रदेश) के सैलाना से बांसवाड़ा के दानपुर में प्रवेश किया। राहुल राजस्थान के बॉर्डर तक खुली जीप में पहुंचे। रोड शो के बाद कॉलेज मैदान में हुई जनसभा में राहुल ने कहा कि राजस्थान की सरकार को 60 से 70 लोग चलाते हैं लेकिन उनमें आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा वंचितों को 30 लाख नौकरियां देना होगा।जनसभा में राहुल का हल देकर स्वागत किया गया। पेपर लीक पर राहुल ने कहा कि एग्जाम के दिन पता लगता है कि पेपर लीक हो गया। जिनके पास धन है, वे पेपर चुरा लेते हैं और हमें कहा जाता है कि पेपर लीक हो गया। अब आपको नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसा सभी भर्तियों में होता है। हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लाएंगे। इसमें हम एग्जाम दिलवाने का तरीका बदलेंगे। प्राइवेट कंपनियों के ठेके बंद कर पेपर सरकारी एजेंसी से ही छपवाया जाएगा। यदि इसके बाद भी पेपर लीक हो गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी।राहुल ने कहा कि कॉलेज और डिप्लोमा के बाद एक साल के लिए हर ग्रेजुएट को प्राइवेट और सरकारी ऑफिस में ट्रेनिंग दी जाएगी और हर साल एक लाख रुपये मिलेगा। राहुल ने कहा कि देश के 10 लोगों में से नौ आपमें से हैं, लेकिन आप सभी के रास्ते बंद कर दिए गए। जातिगत जनगणना से ये सब सामने आ जाएगा और 90 प्रतिशत लोगों को पता चल जाएगा कि हमें कैसे ठगा जा रहा है। हम हिंदुस्तान की संस्थाओं, बजट और धन को देखें तो गरीब और दलित वर्ग के लोगों की भागीदारी कम है।उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन हुआ लेकिन टीवी पर देश की राष्ट्रपति का चेहरा दिखा, क्योंकि वो आदिवासी हैं। राष्ट्रपति होने के बावजूद उन्हें सीधा मैसेज दिया गया कि आप कुछ भी हो लेकिन आदिवासी होने के नाते आप अंदर नहीं आ सकती। किसानों को लीगल एमएसपी देने का वादा करके हमने अपने घोषणा पत्र में क्रांतिकारी काम किया है। दिल्ली की ओर जा रहे किसानों की मांग हमने घोषणा पत्र में पूरी कर दी है।जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर निशाना साधा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा केवल मेवा खाने के लिए बैठी है। ये हर समय परिवारवाद-परिवारवाद करते हैं लेकिन ये नहीं बताते कि इन्होंने 10 साल में क्या किया। न्याय यात्रा का बांसवाड़ा शहर में तीन जगह स्वागत हुआ। राहुल ने करीब 20 मिनट का रोड शो भी किया। राहुल की न्याय यात्रा आज शाम को गुजरात में प्रवेश करेगी। जनसभा में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ राजस्थान के नेता भी मौजूद हैं।
Related Posts
रांची के मतदान केंद्रों का सोशल ऑडिट 19 फरवरी से
रांची । निर्वाचन आयोग 19 फरवरी से रांची सहित राज्य भर के सभी मतदान केंद्रों का सोशल ऑडिट करायेगा। शनिवार को…
सर्राफा बाजार में सोने की सपाट चाल, चांदी हुआ सस्ता
नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज सपाट स्तर पर कारोबार होता नजर आ रहा है। देश के ज्यादातर…
सत्तारूढ़ भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए को पूर्ण बहुमत, इंडी गठबंधन 234 सीटों पर मजबूत
नई दिल्ली। अठारहवीं लोकसभा की तस्वीर कमोबेश पूरी तरह साफ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर…