गुवाहाटी । राज्य के सूचना जनसंपर्क, जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आमगुरी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ करने का साहस नहीं हुआ, इसीलिए वे वहां से भाग निकले।
मंत्री हजारिका ने कहा कि कांग्रेस की महिला युवा नेता वहां न्याय की मांग कर रही थी, इसी के भय से राहुल गांधी बगैर यात्रा किए वहां से निकल पड़े। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के स्वागत में ढोल बजाने वाले तथा नाचने वाले खड़े ही रह गए, लेकिन राहुल गांधी ने स्वागत करने का मौका ही नहीं दिया। जल्दी-जल्दी राहुल वहां से निकल गए, ताकि युवा कांग्रेस की न्याय से वंचित पूर्व अध्यक्ष से सामना नहीं हो सके।
पीयूष हजारिका आज यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसी को न्याय नहीं दे सकती है। अपने ही दल की महिला को न्याय नहीं देने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकालना हास्यास्पद है।