धर्मशाला । कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार व विधायक पवन काजल भी इस दौरान उनके साथ रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजीव भारद्वाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी व भाजपा के लिए जनमानस के चेहरे पर तेज साफ देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता ने यह निर्णय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनें। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला पिछड़े क्षेत्रों में शुमार था परंतु अब नही है। अब यह आकांक्षी जिला है, इसके लिए मैं नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिला चम्बा को शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास सहित जो-जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वे मिली हैं तथा जो कमी रही है उसे आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं जिसने बूथ स्तर से अपना कार्य शुरु किया था। कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जूड़ा हुआ नेता हूं तथा वे हवा में उड़ने वाले नेता हैं। इससे पहले सभी भाजपा नेता पुलिस मैदान में सुबह एकत्रित हुए और करीब साढ़े 11 बजे डीसी कार्यालय में पहुंच कर कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Related Posts
महाकाल मंदिर की भस्म आरती बुकिंग व्यवस्था को बनाया गया पारदर्शी
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में प्रतिदिन अलसुबह होने वाली भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को…
आरबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी : विज्ञान में 97.73, वाणिज्य में 98.95 और कला में 96.88 फीसदी रहा परिणाम, बेटियां रही अव्वल
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का परिणाम सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे…
भाजपा जातिवाद, परिवारवाद व तुष्टिकरण के लिए नहीं विकास के लिए कर रही काम: नड्डा
जबलपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 10…