लोकसभा चुनाव : प्रदेश में अब तक 2.05 लाख से अधिक कार्मिकों ने किया मतदान

जयपुर । लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक 2,05,443 मत डाले गए। प्रदेश में अब तक 82,380 पुलिसकर्मी, 12141 आरएसी, 945 जीआरपी, 1,022 प्राइवेट (ड्राइवर्स) और 1,08,955 अन्य मतदान कार्मिकों द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के द्वितीय चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में 25 अप्रैल तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *