शिवसेना (उद्धव) के पदाधिकारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बविआ में किया प्रवेश

मुंबई । लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जोड़तोड़ की गणित शुरू हो गई है। पालघर में उद्धव ठाकरे की चुनावी सभा के ठीक एक दिन बाद पालघर की प्रमुख पार्टी बहुजन विकास आघाडी ने शिवसेना उद्धव गुट को तगड़ा झटका दिया है। शनिवार की देर शाम एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना (उद्धव) के डहाणू तालुका प्रमुख अशोक भोईर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर, कार्याध्यक्ष व वसई विरार शहर महानगर पालिका के प्रथम महापौर राजीव पाटील ”नाना” की उपस्थिति में बविआ में प्रवेश किया।

इस दौरान अशोक भोईर को बहुजन विकास आघाडी के जिला उपाध्यक्ष, अभिजीत देसक को जिला युवा उपाध्यक्ष आदिवासी सेल एवं सुरेश पाडवी को पालघर विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। भोईर ने कहा कि बहुजन विकास आघाडी के लोकनेता हितेंद्र ठाकुर, विधायक राजेश पाटील और विधायक क्षितिज ठाकुर के विकास कार्यों से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया हूं। कार्यक्रम में भोईर, देसक, पाडवी के साथ ही चंदू धांगडा, चंदू करमोडा, सुनिल गांगडे, जयवंत, सुदाम धांगडा, लहानु भोवर, राहुल बालोडा, राहुल बसवत, अजय धडपा, अशोक वाडिया सहित शिवसेना (उद्धव) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का बहुजन विकास आघाडी में प्रवेश करने पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बहुजन विकास आघाडी के उपाध्यक्ष संतोष बुकले, डहाणू तालुका अध्यक्ष अरुण निकोले, बहुजन विकास आघाडी आदिवासी सेल के युवा जिलाध्यक्ष प्रसाद पऱ्हाड, पूर्व जिला परिषद सदस्य मलावकर मैडम, रणधीर कांबळे सहित बविआ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *