जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) के बीस पदों और लाइब्रेरियन के बीस पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार से आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि दस अप्रैल है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा तिथि और समय के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in देखी जा सकती है।