हरिद्वार से जयपुर लौट रही बस बीस फीट नीचे गिरकर पलटी, एक की मौत, 21 घायल

दौसा । दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बडा हादसा सामने आया है। यहां बांदीकुई थाना क्षेत्र में सोमाडा गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य यात्री घायल हो गए। जिनका दौसा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसा उस वक्त हुआ जब हरिद्वार से स्लीपर बस सवारी लेकर जयपुर जा रही थी कि वह एक्सप्रेसवे के डिवाइडर को तोड़ते हुए बेकाबू होकर हाईवे के दूसरी तरफ पहुंच गई। करीब 200 मीटर रॉन्ग साइड में चलने के बाद हाईवे से करीब 20 फीट नीचे गिरकर पलट गई। तेज धमाका और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बस से बाहर निकाला। बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में टोंक जिले के बरेठा निवाई निवासी युवती अंकिता (19) की मौत हो गई। वहीं चंदा देवी कोली निवासी आमेर जयपुर, गोविंद सोनी निवासी सुनार मोहल्ला बस्सी, ब्रजसुंदर पारीक निवासी बूंदी, पवन विजयवर्गीय निवासी जयपुर, रामावतार जाट व सुरज्ञान देवी जाट निवासी खेडूला टोंक, ममता विजय निवासी जगदंबा कॉलोनी जयपुर, राजेश शर्मा निवासी चाकसू, मुकुल शर्मा निवासी चांदपोल बाजार, नानगी देवी निवासी आमेर, संतोष योगी निवासी पीपल्दा सवाई माधोपुर, गिर्राज योगी निवासी रिवाली सवाई माधोपुर, सुरेश शर्मा निवासी मानसरोवर, अरविंद जाट निवासी झुंझुनू, नवरत्न महावर निवासी आमेर, नीरज सैन निवासी बूंदी, पूजा बैरवा निवासी जयपुर, दिव्या सैन निवासी बूंदी, विनोद हरिजन निवासी जवाहर नगर जयपुर तथा अनिकेत हरिजन निवासी सिरसी बिंदायका समेत बस ड्राइवर ओमप्रकाश व खलासी भी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *