रांची । ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या श्रीवास्तव की अदालत ने गुरुवार को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी और प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी को एक मामले में बरी कर दिया है।
यह मामला वर्ष 2016 का है। इसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी और प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा एवं मारपीट को लेकर कोतवाली थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रवि मुखर्जी और राजीव कुमार तिवारी के ऊपर लगा आरोप प्रमाणित नहीं हुआ। इसलिए दोनों को बरी कर दिया गया है।