16 फरवरी भारत बंद और राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का एलान किया

सोनीपत । संयुक्त किसान मोर्चा और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को भाजपा सरकार की कथित किसान मजदूर कर्मचारी जन विरोधी और देश विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष मार्च निकाला। 16 फरवरी भारत बंद और राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया।

ईश्वर सिंह राठी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार किसान और मजदूरों की मांग तुरंत पूरी करें अन्यथा 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। गांव भटाना जाफराबाद के सरपंच कवित, बिजेंद्र दहिया, भगत सिंह, वजीर, हंसराज राणा, राजकुमार राणा, हरिप्रकाश, आनंद शर्मा, रामफल दोदवा, रणबीर मलिक, बबला प्रधान, शीलकराम मलिक, सूर्य प्रकाश शामिल रहे।

सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान व मजदूर संगठनों की ओर से शुक्रवार को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इसकी शुरुआत सेक्टर-23 से की गई। महलाना चौक, ककरोई चौक, गोहाना रोड आरओबी, गीता भवन चौक, देवीलाल चौक, पुरखास अड्डा, शनि मंदिर रेलवे अंडरब्रिज, छोटूराम चौक होते हुए लघु सचिवालय तक यह मार्च निकाला गया।

मार्च का नेतृत्व कर रहे डॉ. सत्यपाल रांगी, जयभगवान, ईश्वर सिंह दहिया ने बताया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने, किसानों से किए गए वादे पूरे करो, लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ट्रैक्टर मार्च में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस), एआईकेएस, किसान मजदूर पंचायत, भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) एआईयूटीयूसी, सीटू, एआईसीसीटीयू सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *