बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन युवा संतों के बीच हुआ मुकाबला

हरिद्वार । श्री चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन युवा संतों के बीच मुकाबला खेला गया।

युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज और महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें शिवम् महाराज ने जीत हासिल की। दूसरा मैच महंत योगेंद्रानंद शास्त्री एवं महंत लोकेश दास महाराज के बीच खेला गया जिसमें स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री ने जीत हासिल की।

युगल वर्ग में महंत शिवम, महंत कृष्णानंद का मुकाबला स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में संतों के साथ संस्कृत छात्रों ने भी बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आनंद लिया। मुकाबले में स्वामी रविदेव शास्त्री स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री ने जीत हासिल की।

चौथा मुकाबला महंत सुतीक्ष्ण मुनि एवं महंत सूरज दास के बीच खेला गया, जिसमें महंत सूरज दास ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता की समाप्ति पर चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। चेतन ज्योति आश्रम द्वारा प्रतिवर्ष कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। संस्कृत छात्रों के लिए प्रतिवर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *