देहरादून )। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 88वीं विशेष बैठक का आयोजन सोमवार को स्थानीय एक होटल में किया गया। राज्य के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य जब 25 वर्ष का होगा तो देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता को मिले, यह सभी का ध्येय होना चाहिए। बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहले की अपेक्षा में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले गरीब की चिंता की। गरीब का खाता किसी ने नहीं खोला था, लेकिन उन्होंने यह कार्य सबसे पहले किया।ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका बढ़ाने पर बलउन्होंने कहा कि राज्य की जीडीपी वर्ष 2022-23 में 7.3 प्रतिशत रही है। इस बार 88 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया।88 गांव में बैंक खुले, 15 और खुलेंगेउन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 103 गांव ऐसे थे जहां बैंक की शाखाएं नहीं थी, लेकिन अब इनमें से 88 गांव में बैंक खुल चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र बाकी 15 बैंकों में बैंक शाखा खुल जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक अपनी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें।विभिन्न योजनाएं लक्ष्य प्राप्ति की ओरबैठक में अवगत कराया गया कि राज्य एवं केंद्र सरकार की ऋण योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 29 फरवरी 2024 तक मुद्रा योजना में 142 प्रतिशत, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 106, एमएसएमई में 102, एनयूएलएम में 101, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 99, प्रधानमंत्री स्वनिधि में 84 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। विभिन्न बैंकों ने सीडी रेशियो की प्रगति से भी अवगत कराया। भारतीय स्टेट बैंक ने 40 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक ने 39 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 49.6 प्रतिशत, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने 47.47 प्रतिशत, उत्तराखंड सहकारी बैंक ने 61.42 प्रतिशत व आईसीआईसीआई ने 58 प्रतिशत सीडी रेशियो प्राप्त किया।बैंकर्स की लगाई क्लास, परखी योजनाओं की प्रगतिराज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तराखंड की 88वीं विशेष बैठक में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निजी बैंकों के न आने पर चिंता जताई और जागरुकता बढ़ाने की जरूरत बताई। साथ ही वित्त मंत्री ने बैंकर्स की क्लास लगाई और योजनाओं की प्रगति परखी। कम प्रगति पर उन्होंने चिंता जताई।
Related Posts
चारधाम यात्रा के लिए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद, मुख्यमंत्री बोले- पर्यटकों की सुविधा के लिए डायवर्जन प्लान करें तैयार
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति के संबंध…
लखनऊ में मिली महिला कोविड संक्रमित…
बरेली: बरेली निवासी महिला लखनऊ में कोविड संक्रमित मिली है। महिला की लखनऊ में शादी हुई है। वह 10 मार्च…
नौ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
सहारनपुर। सहारनपुर जिले में नौ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी…