लखनऊ । उत्तर प्रदेश में किसानों से धान खरीद जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में निर्देश दिया था कि जब तक एक भी किसान का धान शेष रहेगा, क्रय प्रक्रिया जारी रहेगी। क्रय क्रेंद्रों पर किसानों को परेशानी न हो, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस पर भी विशेष नजर है। साथ ही किसानों को समय से भुगतान भी किया जा रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में अब तक सात लाख 37 हजार से अधिक किसानों से धान की खरीद हो चुकी है और इन्हें 10,145 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर धान खरीद निरंतर जारी है। अब तक 5160 से अधिक क्रय केंद्रों से धान की खरीद की गई है। सोमवार तक 49,62,313.13 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है। इसमें 6,90,480.74 मीट्रिक टन हाइब्रिड धान और कॉमन धान 42,71,832.38 मीट्रिक टन की खरीद हुई। उप्र के 7,37,629 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 70.89 से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इस मद में किसानों को 10145.76 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।
Related Posts
अमित शाह काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को करेंगे संवाद
वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम को वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी…
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजबब्बर पर दोष सिद्धि को किया निलम्बित
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के तत्कालीन प्रत्याशी राजबब्बर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहत मिली है। जस्टिस मोहम्मद…
गणतंत्र दिवस 2024: लखनऊ में विधान भवन के सामने सुरक्षा बलों ने निकाली भव्य परेड
लखनऊ : आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विधान भवन मार्ग पर भव्य परेड आयोजित…