हरदोई । उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। यह बातें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं।
बतौर अतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी दोनों लोकसभा सीटों को लाखों मतों से जिताना है। प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को देनी है। वे सदैव अपनी जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को देते हैं। यही उनकी जीत का मूलमंत्र है।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने वरिष्ठ जनसंघ कालीन भाजपा नेताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में रामवतार शुक्ल, पूर्व जिला अध्यक्ष,राजीव रंजन मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष,राम बहादुर सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष,राम किशोर गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष,वीरेंद्र बाजपेई,अरविंद सिंह गौर पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,मानवेंद्र सिंह एडवोकेट,अशोक सिंह आजाद,सुशील अवस्थी आदि शामिल रहे। उसके बाद मंत्री की अगुआई में पद यात्रा का आयोजन कार्यालय से सिनेमा चौराहा तक किया गया।