एसआरएमयू में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

विद्रोही आनन्द, संवाददाता

लखनऊ : श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सटेंशन सर्विसेज, 1090, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई ने एस.जी.पी.जी.आई, अमर उजाला, लायंस क्लब के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो० डॉ० नीरजा जिंदल समेत 27 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 100 विद्यार्थियों ने ब्लड सम्बन्धी जाँच भी कराया।

​कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर डी.के. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह का सामाजिक कार्य करता रहता है। यह कैंप इसी कड़ी में एक प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। जिससे जरुरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके। इस मौके पर कार्यक्रम की संचालिका एवं विश्विद्यालय की क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ० वीना सिंह, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ० अनिल कुमार, डॉ० अरुण कुमार सिंह, एनसीसी कोऑर्डिनेटर निलेश मिश्रा व डॉ० नैंसी गुप्ता, 1090 कोऑर्डिनेटर इं० रोहित सिंह के साथ ही स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर कुमार दिव्यांशु, प्रज्जवल सिंह, अथर्व राज चौहान, आयुष वर्मा समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *